अजान की आवाज सुन खिल उठते है फूल

अजान की आवाज सुन खिल उठते है फूल

ज हम आपको ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। क्या आपने कभी फूल को खिलते देखा है? नहीं ना अगर देखा भी होगी तो ठीक है लेकिन इस फूल को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जो एक खास तरह की आजान को सुन कर खिलता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे फूल के बारे में बता रहे हैं जो एक खास आवाज सुनते ही खिल उठता है। जी हां आपने सही सुना एक फूल हालांकि विज्ञान तो किसी भगवान या इस प्रकार के किसी भी अस्तित्व के बारे में जानकारी नहीं देता है। पर इस दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें देखकर हमें ईश्वर की सत्ता पर विश्वास हो ही जाता है। दरअसल, अ़जरबैजान में एक ऐसा ही फूल देखने को मिला है जो की अजान के शब्द सुनकर स्वयं ही खिल उठता है। अ़जरबैजान के एक शख्स ने अपने घर पर काफी फूल लगाए हुए हैं और उन्हीं में से एक है यह पीले रंग का फूल। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फूल पांच समय अदा की जाने वाली अजान के समय ही खिल उठता है। इस फूल का वीडियो भी आजकल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download