रेत से बने शानदार होटल में एक दिन ठहरने का किराया 11 हजार रुपए

रेत से बने शानदार होटल में एक दिन ठहरने का किराया 11 हजार रुपए

त से बना शानदार होटल। नीदरलैंड्स के ओस सिटी में बने इस होटल में हर चीज को रेत से ही बनाया गया है। वक्त रेत की तरह हमारे हाथ से फिसल रहा है। आमतौर पर वक्त को रेत से जो़डकर देखा जाता है। वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, अगर हमें आगे ब़ढना है, तो हमें वक्त के साथ चलना प़डेगा।खैर, ये तो हुई वक्त की बात, लेकिन जरुरी नहीं कि रेत से बनी कोई भी चीज टिकती न हो। नीदरलैंड्स में बना रेत के होटल को देखकर तो कम से कम यही लगता है। नीदरलैंड्स के ओस सिटी में बने इस होटल में हर चीज को रेत से ही बनाया गया है। रूम, बाथरूम के अलावा बाकी की चीजें भी रेत से ही बनी हुई हैं। जो लोगों के आकर्षण का खास कारण है। रेत से बनी कलाकृतियां देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं। नीदरलैंड्स के मशहूर मिट्टी के मूर्तिकारों ने इस रेत के होटल को बनाया हैं, यह होटल सैक़डों टन रेत की मदद से तैयार किया गया हैं। रेत को टिकाने के लिए लोहे की छ़डों और मिट्टी का इस्तेमाल भी किया गया है, लेकिन इसका प्रतिशत बेहद कम है।रेत से बने सामान और होटल का लुफ्त उठाने के लिए आपको भारतीय करेंसी में करीब ११ हजार रुपए खर्च करने होंगे। ये होटल में एक रात रुकने का किराया है। यहां घूमने का सबसे बेस्ट समय सितम्बर है। इस महीने में यहां सैंड फेस्टिवल मनाया जाता है। होटल के एक सीनियर अधिकारी का कहना है इस रेत के होटल को बनाने का विचार उन्हें स्पेन और फिनलैंड में बने आइस होटल से आया है। उन्होंने बताया हमारे पास ऐसे कई आर्टिस्ट्स हैं, जिन्होंने सैंड और आइस दोनों पर काम किया हुआ है। उसे देखते हुए हमें लगा कि जब बर्फ का होटल बन सकता है, तो रेत का क्यों नहीं बन सकता।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया, जिसे 'सेडान टू द...
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं