शेर के साथ खेलती और सोती है यह अभिनेत्री

शेर के साथ खेलती और सोती है यह अभिनेत्री

निया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होता होगा जो जंगल के राजा शेर से मुकाबला कर सके। दरअसल शेर को देखते ही हर किसी के पसीने छूटने लग जाते है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी महिला है जो शेर के साथ इस तरह खेलती है जैसे कि वह किसी बच्चे के साथ खेल रही हो। बता दे कि यह महिला एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ है।मेलानी , हॉलीवुड की मशहूर हस्ती टिपी हैदरें की बेटी है। उन्होनें बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं मेलानी ने मात्र १४ साल की आयु में हॉलीवुड कलाकारा २२ वर्षीय डॉन जॉनसन को डेट करना शुरू कर दिया था। मालिनी के बारे में खास बात यह है कि वह एक खूंखार बब्बर शेर के साथ भी बच्चों की तरह खेलती है। उनके घर में अफ्रीका से लाया गया यह शेर भी किसी पालतू जानवर की तरह रहता है। इस शेर का नाम नील है। इससे भी ज्यादा आप यह सुनकर चौंक जाएंगे कि मेलानी और नील दोनों के एक साथ एक ही बिस्तर पर सो जाते है। खेलते खेलते हुए मेलानी अपना सिर नील के मुंह में रखकर सो जाती है। मेलानी और इस शेर का याराना बहुत रोचक लगता है और आश्चर्यचकित भी करता है। स्विमिंग पूल पर भी हमेशा मिलानी और नील दोनों जमकर मस्ती करते है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download