बुखार से तपती 80 साल की बूढ़ी मां को स्टेशन पर छोड़ गए बेटे
On
बुखार से तपती 80 साल की बूढ़ी मां को स्टेशन पर छोड़ गए बेटे
मथुरा/भाषा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार तड़के रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के जवानों को 80 वर्ष की एक वृद्धा स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बुखार से तड़पती मिली, जिसे उसके बेटे वहां छोड़ गए थे। उसे बेघरों का आश्रम ‘अपना घर’ भिजवा दिया गया।
रेलवे पुलिस फोर्स के मथुरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान प्रसाद ने बताया, सुबह आरपीएफ की एक गश्ती टीम को एक बेंच पर महिला मिली। उसे तेज बुखार था। उसकी स्थिति के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो भाषा समझ में न आने के कारण संवाद न हो सका।उन्होंने बताया कि उसे बुखार की दवा दी गई और खाना खिलाया गया। बुखार उतरने पर वह बस इतना ही समझा पाई कि उसके बेटे उसे यहां छोड़ गए हैं।
प्रसाद ने बताया, जब वृद्धा होश में आई तो स्टेशन तथा आसपास आवाज लगवाकर उसके साथ आए संभावित लोगों को ढूंढने तथा उन्हें सौंपने का प्रयास किया गया। जब कोई चारा न रहा तब ‘अपना घर’ के लोगों के सुपुर्द कर दिया।
देश-दुनिया की हर खबर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
शिवकुमार ने राज्य की 10.2% जीडीपी वृद्धि का जिक्र कर आलोचना का जवाब दिया
02 Nov 2024 17:41:47
Photo: DKShivakumar.official FB Page