प. बंगाल: हड़ताली डॉक्टरों के साथ अपनी बैठक के सीधे प्रसारण पर सहमत हुईं ममता
On
प. बंगाल: हड़ताली डॉक्टरों के साथ अपनी बैठक के सीधे प्रसारण पर सहमत हुईं ममता
कोलकाता/भाषा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को प्रस्तावित बैठक के सीधे प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए सहमति दे दी है। इससे हफ्ते भर से जारी गतिरोध सुलझने का रास्ता साफ हो गया है।
पहले राज्य सरकार ने बैठक के सीधे प्रसारण की हड़ताली डॉक्टरों की मांग ठुकरा दी थी। यह बैठक आज ही होनी थी।राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री बैठक के सीधे प्रसारण की मांग पर सहमत हो गई हैं। यह बैठक हावड़ा में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में होगी।समूचे पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर स्थानीय एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत अपने दो सहकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर हैं। आरोप है कि दोनों जूनियर डॉक्टरों पर एक मरीज के परिजन ने हमला किया था। उस मरीज की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
सैफ पर हमले के बाद आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बना रहा था इस काम की योजना!
20 Jan 2025 17:31:25
Photo: sakpataudi Instagram account