भाजपा से गठबंधन नहीं तोड़ेगी तेदेपा

भाजपा से गठबंधन नहीं तोड़ेगी तेदेपा

अमरावती। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को कहा कि वह भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से संबंध समाप्त नहीं करेगी। पार्टी के नेता एंव केन्द्रीय मंत्री वीएस चौधरी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद यहां कहा, तेदेपा भाजपा की अगुवाई वाले राजग से गठबंधन समाप्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे राज्य से जु़डे मसलों को पहले केन्द्र के समक्ष उठाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि वे दूर हो जाएं। चौधरी ने कहा, अगर केन्द्र हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बजट में राज्य के लिए कम धन आवंटन से नाखुश आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ पार्टी अपने गठबंधन पर दोबारा विचार कर सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download