नोटबंदी और जीएसटी ने पूरे देश को परेशानी में डाला : लालू
नोटबंदी और जीएसटी ने पूरे देश को परेशानी में डाला : लालू
रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू करने के निर्णय से पूरे देश के लोग परेशान हैं। यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। मोदी सरकार के एक के बाद एक जनविरोधी निर्णयों से जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार को ’’जुमलेबाजों की सरकार’’ करार दिया और कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंक़डे ने नोटबंदी से कालेधन को निकालने के केन्द्र के फैसले पर सवालिया निशान लगा दिया है। नोटबंदी ने पूरे देश को कतार में ख़डा कर दिया। राजद सुप्रीमो ने जीएसटी से होने वाले नुकसान गिनाते हुए कहा कि जीएसटी ने कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है। कारोबारी कारोबार करें या अपने कारोबार का जटिल हिसाब-किसाब रखे। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कारोबारियों को अपनी कमाई में ब़डा नुकसान उठाना प़ड रहा है। यादव ने अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि सृजन घोटाला में कई ब़डे लोग फंसेंगे। उन्होंने घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री से सुशील मोदी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि दोनों के पद पर रहते इस महाघोटाले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? पूरा घोटाला नीतीश कुमार की जानकारी में और उनकी नाक के नीचे हुआ है। पटना के गांधी मैदान में २७ अगस्त को ’’भाजपा भगाओ-देश बचाओ’’ रैली में किए खर्च को लेकर आयकर विभाग से जारी किये गये नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा, पार्टी ने कोई पैसा नहीं खर्च किया है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने खर्च पर पटना की रैली में शिरकत करने राजधानी आए थे।