दलहन, तिलहन और गेहूं की खरीद तेजी से जारी, 3.25 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा

दलहन, तिलहन और गेहूं की खरीद तेजी से जारी, 3.25 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि रबी सीजन 2020-21 के दौरान दलहन, तिलहन और गेहूं की खरीद तेज गति से जारी है। मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रबी 2020-21 सीजन के दौरान दो मई तक 2,682 करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य पर 2,61,565 मीट्रिक टन दलहन और 3,17,473 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रालय ने बताया कि इससे 3,25,565 किसान लाभान्वित हुए हैं। इनमें से 14,859 मीट्रिक टन दलहन और 6706 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद एक और दो मई को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे छह राज्यों में की गई। इसके अलावा, रबी विपणन सीजन 2020-21 में एफसीआई में कुल 1,87,97,767 मीट्रिक टन गेहूं प्राप्त हुआ है, जिसमें से 1,81,36,180 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

मंत्रालय ने ग्रीष्मकालीन फसलों के बुवाई क्षेत्र कवरेज के बारे में जो जानकारी दी, वह इस प्रकार है:

चावल: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 25.26 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार ग्रीष्मकालीन चावल के अंतर्गत लगभग 34.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

दलहन: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.44 लाख हेक्टेयर की तुलना में दलहन के अंतर्गत इस बार लगभग 8.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

मोटा अनाज: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.49 लाख हेक्टेयर की तुलना में मोटे अनाज के अंतर्गत इस बार लगभग 9.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

तिलहन: पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 7.00 लाख हेक्टेयर की तुलना में तिलहन के अंतर्गत इस बार लगभग 8.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

मंत्रालय ने बताया कि कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, कोविड 19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन अवधि के दौरान क्षेत्र (फील्‍ड) स्तर पर किसानों और कृषि गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय कर रहा है। 24 मार्च से लेकर अब तक की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत लगभग 9.06 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही अब तक 18,134 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download