यस बैंक: आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक ने जताई उम्मीद- एक सप्ताह में हट जाएगी पाबंदी
On
यस बैंक: आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक ने जताई उम्मीद- एक सप्ताह में हट जाएगी पाबंदी
मुंबई/भाषा। संकटग्रस्त यस बैंक को उम्मीद है कि उसके कामकाज पर लगी रोक इस शनिवार को हटा ली जाएगी। आरबीआई द्वारा नियुक्त बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार ने सोमवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि एसबीआई की अगुवाई वाली पुनर्गठन योजना पर रिजर्व बैंक की अंतिम मंजूरी के बाद यस बैंक के काम कामकाज पर रोक हटा ली जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि कामकाज पर रोक हटाने का असर पूंजी जुटाने की योजना पर नहीं होगा। कुमार एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं।
उन्होंने कहा कि बैंक पूंजी की तलाश जारी रखेगा और उन्होंने इसे जमाकर्ताओं के विश्वास को बहाल करने के साथ ही अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया।
बैंक में 2.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक की जमाएं हैं और पूंजी जुटाने में नाकामयाब रहने के चलते गुरुवार को उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी। बैंक के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया और कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
08 Nov 2025 18:44:22
Photo: @dir_ed X account


