सत्ता पाने के लिए एक हो गए हैं भाजपा और कांग्रेस: सुमित्रा महाजन

सत्ता पाने के लिए एक हो गए हैं भाजपा और कांग्रेस: सुमित्रा महाजन

इंदौर/वार्तालोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राज्यपाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने के लिए दिए गए प्रथम अवसर को सही करार देते हुए कहा है कि मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और जनता दल (एस) चुनाव बाद सत्ता पाने के लिए एक हो गए हैं। इंदौर से सांसद श्रीमती महाजन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में अपने निज निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए प्राथमिकता देकर पहला अवसर ब़डे राजनीतिक दल को ही दिया जाता है। यदि चुनाव के पूर्व दो दल गठबंधन कर एक साथ चुनाव ल़डे हों, तब दोनों दलों को एक गठबंधन मानकर अवसर दिए जाने संबंधी नियम है। श्रीमती महाजन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद बन रही तस्वीर पर कहा कि वहां कांग्रेस-भाजपा-जेडीएस मुख्य प्रतिद्वंद्वी की तरह अपनी-अपनी नीतियां लेकर जानता के समक्ष समर्थन मांगने गये। तीनो दलों में से जनता ने भाजपा पर ब़डा विश्वास जताकर १०४ विधानसभा सीटों पर मौका दिया है। कर्नाटक में भाजपा के बहुमत साबित करने के प्रश्न पर श्रीमती महाजन ने कहा कि आगे क्या होगा, ये आगे जाकर ही देखना होगा। इस अवसर पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक में आसानी से अपना बहुमत साबित कर देगी। हालांकि वे इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए कि भाजपा बहुमत कैसे साबित करेगी। उन्होंने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि अब सारी नाटक-नौटंकी करने का काम कांग्रेस के पास रह गया है, जो वो कर रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News