21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है: प्रधानमंत्री

मोदी ने कुरनूल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है: प्रधानमंत्री

Photo: @BJP4India X account

कुरनूल/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ। बाबा विश्वनाथ की धरती काशी में सेवा करने का अवसर मिला और आज श्री शैलम का आशीर्वाद मिल रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश गौरव और समृद्ध संस्कृति की भूमि है। यह विज्ञान और नवाचार का केंद्र भी है। इस राज्य में असीम संभावनाएं और अपार क्षमताएं हैं। आंध्र प्रदेश को सही दृष्टिकोण की ज़रूरत थी। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व में, राज्य के पास अब वह दृष्टिकोण और केंद्र सरकार का समर्थन, दोनों मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब 'विकसित भारत' होकर रहेगा। मैं विश्वास से कहता हूं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की होने वाली है। 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन वाली सरकार की ताकत से, राज्य अभूतपूर्व विकास कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सड़क, बिजली, रेलवे, हाईवे और व्यापार से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इन पहलों से उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा। इन परियोजनाओं से कुरनूल और आसपास के क्षेत्रों को बहुत लाभ होगा। मैं इनके लिए कुरनूल और पूरे राज्य के लोगों को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज़ विकास के बीच हमें अतीत की स्थिति को नहीं भूलना चाहिए। लगभग 11 साल पहले, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति बिजली की खपत औसतन 1,000 यूनिट से भी कम थी। देश को अक्सर ब्लैकआउट जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था और हमारे कई गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया, भारत को 21वीं सदी के नए मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देख रही है। इस सफलता का सबसे बड़ा आधार है, आत्मनिर्भर भारत का विजन। हमारा आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत का प्रमुख केंद्र बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का विजन है नागरिक-केंद्रित विकास। हम लगातार नए रिफॉर्म के जरिए नागरिकों के जीवन को आसान बना रहे हैं। देश में 12 लाख रुपए तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री हो चुकी हैं। सस्ती दवाइयां, सस्ता इलाज, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान जैसी अनगिनत सुविधाओं से जीवन में आसानी का नया अध्याय शुरू हुआ है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान