तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर बनेगा: प्रधानमंत्री
मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है। लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है। आज मैं सबसे पहले केरल और तिरुवनंतपुरम की जनता को, हमारे लाखों समर्थकों को, साथियों को अपना भाषण शुरू करने से पहले बहुत ही आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस सभा में बहुत ज़्यादा एनर्जी और जोश दिख रहा है। मुझे हवा में एक नई उम्मीद महसूस हो रही है। यह साफ़ है कि केरल में बदलाव आने वाला है। यहां मौजूद लेफ्ट-झुकाव वाले ग्रुप शायद मुझे पसंद न करें, लेकिन मुझे सच बताने दीजिए। साल 1987 से पहले, गुजरात में भाजपा एक छोटी पार्टी थी।प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 1987 में, पहली बार भाजपा अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आई थी। ठीक वैसे ही, जैसे पार्टी ने हाल में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है। तब से, गुजरात के लोगों ने हमें सेवा करने के मौके दिए हैं और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी यात्रा गुजरात के एक शहर से शुरू हुई थी। इसी तरह, केरल में भी हमारी शुरुआत एक ही शहर से हुई है। मेरा मानना है कि यह दिखाता है कि केरल के लोग भाजपा पर भरोसा करना शुरू कर रहे हैं और उसी तरह हमसे जुड़ रहे हैं, जैसे कभी गुजरात जुड़ा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से, एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे शहर को बेसिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से वंचित रखा गया है। लेफ्ट और कांग्रेस हमारी जनता की ज़रूरतों को पूरा करने में लगातार नाकाम रहे हैं। हालांकि, हमारी भाजपा टीम ने पहले ही एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शहर के लोगों से मैं कहता हूं: भरोसा रखें— जो बदलाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था, वह आखिरकार आ रहा है। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर बनेगा। मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान अयप्पा के प्रति पूरे देश के लोगों की, हम सबकी अगाध आस्था है, लेकिन एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब यहां सोना चोरी होने की खबरें आ रही हैं। मंदिर में से, भगवान के पास से सोने की चोरी की खबरें हैं। मैं एक बात स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यहां भाजपा सरकार बनते ही, आरोपों की पूरी जांच होगी और दोषियों की जगह जेल में होगी। यह मोदी की गारंटी है।


