पाकिस्तान: शादी में नाच रहे थे मेहमान, आत्मघाती हमलावर ने 5 को उड़ाया

धमाके से कमरे की छत गिर गई

पाकिस्तान: शादी में नाच रहे थे मेहमान, आत्मघाती हमलावर ने 5 को उड़ाया

Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शांति समिति के सदस्य के घर शादी के दौरान शुक्रवार रात को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दस घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
डेरा इस्माइल खान जिले के जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबजादा ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती धमाका था, जो कुरैशी मोड़ के पास शांति समिति के प्रमुख नूर आलम महसूद के घर पर शादी के दौरान हुआ।

रिपोर्टों के मुताबिक, हमले के समय मेहमान नृत्य कर रहे थे। धमाके से कमरे की छत गिर गई, जिससे बचाव अभियान में रुकावट आई और मलबे के नीचे फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

जिला मुख्यालय अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एक बयान में, खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने कहा कि पांच शवों और 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सात एम्बुलेंस, एक दमकल और एक डिजास्टर गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान जारी है।

अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि शांति समिति के नेता वहीदुल्लाह महसूद, उर्फ ​​जिगरी महसूद, मृतकों में शामिल थे।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने धमाके की कड़ी निंदा की और केपी पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी।
 
इस महीने की शुरुआत में, हथियारबंद हमलावरों ने केपी के बन्नू जिले में एक शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download