चंद्रमौली 'बॉब' का सिर कलम किए जाने की घटना पर ट्रंप ने क्या कहा?

'प्रथम श्रेणी हत्या का आरोप लगाया जाएगा'

चंद्रमौली 'बॉब' का सिर कलम किए जाने की घटना पर ट्रंप ने क्या कहा?

Photo: chandramouli.nagamalliah FB

ह्यूस्टन/न्यूयॉर्क/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डलास में सिर कलम किए गए भारतीय मूल के मोटल मैनेजर को एक ‘सम्मानित व्यक्ति’ बताया है। उन्होंने कहा है कि मामले के आरोपी पर प्रथम श्रेणी हत्या का आरोप लगाया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
50 वर्षीय चंद्रमौली 'बॉब' नागमल्लय्या की पिछले सप्ताह डाउनटाउन सूट्स मोटल में उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने हत्या कर दी थी। योर्डानिस 37 वर्षीय क्यूबाई था और उसका हिंसक आपराधिक इतिहास था।

इस जघन्य हत्याकांड पर अपनी पहली टिप्पणी में, ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन की आव्रजन नीतियों को दोषी ठहराया, और हमलावर को एक अवैध विदेशी कहा, जिसे निर्वासित किया जाना चाहिए था।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं टेक्सास के डलास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति चंद्र नागमल्लय्या की हत्या के बारे में भयानक खबरों से अवगत हूं, जिनकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसे हमारे देश में कभी नहीं होना चाहिए था।'

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए अपराधी पर कानून की पूरी धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मामले के आरोपी को पहले भी बाल यौन शोषण, वाहन चोरी और झूठे कारावास सहित भयानक अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के तहत उसे वापस मातृभूमि में छोड़ दिया गया, क्योंकि क्यूबा अपने देश में ऐसे बुरे व्यक्ति को नहीं चाहता था।

उन्होंने कहा, 'निश्चिंत रहें, मेरे कार्यकाल में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरम रुख अपनाने का समय अब ​​खत्म हो गया है! होमलैंड सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, सीमा सुरक्षा मंत्री टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अद्भुत काम कर रहे हैं।'

मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले नागमल्लय्या पर उस मोटल में चाकू से हमला किया गया, जहां वे रहते और काम करते थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला