भूकंप से अफगानिस्तान थर्राया तो दोस्त हिंदुस्तान ने मदद का हाथ बढ़ाया
भूकंप में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए
By News Desk
On
Photo: @DrSJaishankar X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वहां 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई है।
पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,500 से ज्यादा घायल हो गए।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर कहा, 'भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच रही है।'
उन्होंने कहा, 'कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाएं, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइजर, जल शोधन गोलियां, ओआरएस घोल और चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों सहित 21 टन राहत सामग्री आज हवाई मार्ग से पहुंचाई गई हैं।'
विदेश मंत्री ने कहा, 'भारत जमीनी स्थिति पर नजर रखना जारी रखेगा तथा आने वाले दिनों में और अधिक मानवीय सहायता भेजेगा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 16:54:13
Photo: @BJP4India X account


