उपराष्ट्रपति चुनाव: नीतीश कुमार ने किसे समर्थन देने की घोषणा की?
राजग का गठबंधन सहयोगी है जदयू
By News Desk
On
Photo: jduonline FB Page
पटना/दक्षिण भारत। जदयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा की।
जदयू, राजग का गठबंधन सहयोगी है।सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में, नीतीश कुमार ने कहा, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाने के फैसले का स्वागत है। जदयू सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं।'
राजग ने रविवार को तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति से ताल्लुक रखने वाले और आरएसएस पृष्ठभूमि वाले सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पार्टी के सहयोगी दलों के साथ परामर्श किया गया था।


