अब समय आ गया है कि पीओके को वापस लिया जाए: अभिषेक बनर्जी

तृणकां सांसद ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाए तीखे तेवर

अब समय आ गया है कि पीओके को वापस लिया जाए: अभिषेक बनर्जी

Photo: @abhishekaitc X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस हासिल किया जाए। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'पिछले कुछ दिनों से, मैं मुख्य धारा के मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्षस्थ लोगों के आचरण पर बारीकी से नजर रख रहा हूं।'

सांसद ने कहा, 'पहलगाम में अभूतपूर्व आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार चूकों की गहराई से जांच करने के बजाय, वे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने वाले कथानक को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं।'

उन्होंने कहा, 'अब समय आ गया है कि हम ऐसी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें और इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना करें। यह समय पाकिस्तान को और अधिक सर्जिकल स्ट्राइक या प्रतीकात्मक धमकियां देने का नहीं है।'

सांसद ने कहा, 'अब समय आ गया है कि उन्हें उनकी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाए। बस।'

एनआईए की टीम कोलकाता पहुंची

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने रविवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक बितान अधिकारी के परिवार के सदस्यों से उनके बयान दर्ज करने के लिए कोलकाता का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि एनआईए टीम ने उस पर्यटक के परिवार के सदस्यों से बात की, जिसकी 22 अप्रैल को कश्मीर में पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आतंकवाद-रोधी कार्य पर विशेष ध्यान देने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसी की एक टीम ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए एक अन्य व्यक्ति समीर गुहा के कोलकाता के बेहाला इलाके स्थित आवास का दौरा किया और उसके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download