वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे

कहा- कांग्रेस ने सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट किया

वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से नहीं घबराएगी। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जीतेगी।

Dakshin Bharat at Google News
यहां पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा अधिनियम पर उठाए गए बिंदुओं को महत्व दिया है और आरोप लगाया कि सरकार ने ऐसी संपत्तियों पर विवाद पैदा करने के लिए जानबूझकर ‘उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ’ मुद्दे को उठाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट किया।

उन्होंने कहा, ‘इस मामले की सुनवाई अभी उच्चतम न्यायालय में चल रही है और हमें पूरा विश्वास है कि हम यह लड़ाई भी जीतेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को महत्त्व दिया है।’

उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, 'विशेष रूप से 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' का मुद्दा सरकार द्वारा जानबूझकर उठाया गया है, ताकि वक्फ संपत्तियों को विवाद में डाला जा सके।'

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र में शामिल किया गया और दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को प्रतिशोध की भावना से जब्त कर लिया गया।

खरगे ने कहा, 'आपने देखा होगा कि कैसे एक बड़ी साजिश के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपपत्र में डाला गया है। लेकिन वे चाहे जिसका भी नाम डालें, हम डरने वाले नहीं हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली? जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली?
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel
आरएसएस मुख्यालय पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता रजाउल्लाह पाकिस्तान के सिंध में ढेर
हैदराबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना केरल
आईएमएफ ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं: रिपोर्ट
हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया