कनाडा के खिलाफ ट्रंप लेंगे बड़ा फैसला? पोस्ट किया खास नक्शा

नए देश के ऊपर 'संयुक्त राज्य' शब्द अंकित कर दिया गया!

कनाडा के खिलाफ ट्रंप लेंगे बड़ा फैसला? पोस्ट किया खास नक्शा

Photo: realdonaldtrump Instagram account

वॉशिंगटन डीसी/दक्षिण भारत। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो नक्शे शेयर किए हैं, जिनमें कनाडा को अमेरिकी क्षेत्र दिखाया गया है। उन्होंने ये तस्वीरें ओटावा के अधिकारियों द्वारा उनके इस दावे को खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद पोस्ट कीं कि कनाडा के लोगों की स्थिति अमेरिकी शासन में बेहतर होगी।

Dakshin Bharat at Google News
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अमेरिका और कनाडा को एक देश के रूप में दर्शाने वाला मानचित्र साझा किया, जिसमें राज्य की सीमा को मिटा दिया गया और नए देश के ऊपर 'संयुक्त राज्य' शब्द अंकित कर दिया गया।

इसके बाद उन्होंने दोनों देशों के क्षेत्रों की एक तस्वीर पोस्ट की, जो अमेरिकी ध्वज के रंगों में रंगी हुई थी और उसके साथ लिखा था, 'ओह कनाडा।'

ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए सुझाव दिया कि अमेरिका उत्तरी पड़ोसी को अपने में समाहित करने के लिए 'आर्थिक बल' का प्रयोग कर सकता है, जिसके सामानों पर उन्होंने कठोर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

ट्रंप ने तर्क दिया, 'आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा लें और देखें कि वह कैसी दिखती है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा।'

कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा कि 'इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।'

विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीव्रे ने भी इसी तरह कहा कि कनाडा कभी भी 51वां राज्य नहीं बनेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेशी नेताओं का बढ़ता दुस्साहस बांग्लादेशी नेताओं का बढ़ता दुस्साहस
बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्लाह द्वारा दी गई यह धमकी कि ''सेवन सिस्टर्स' को भारत से...
साल 2026 के आखिर तक पूरे देश में उपग्रह-आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी: गडकरी
जब से तृणकां सत्ता में आई है, प. बंगाल में औद्योगीकरण में गिरावट जारी है: भाजपा
द्रमुक ने सिर्फ केंद्र से टकराव किया, लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया: नागेंद्रन
कर्नाटक: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इस शहर में पालतू डॉग ने किसी व्यक्ति को काटा तो मालिक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
'डंकी रूट' एजेंटों को कठोर संदेश