पोक्सो मामला: येडियुरप्पा बोले- अदालत से सामने आएगी सच्चाई, सिद्दरामैया को करारा जवाब मिलेगा
सिद्दरामैया ने येडियुरप्पा के लिए कहा था कि उन्हें सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेना चाहिए
Photo: BYVijayendra FB page
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि जब अदालत इस मामले का फैसला करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी और सिद्दरामैया को करारा जवाब मिलेगा।
बता दें कि सिद्दरामैया ने येडियुरप्पा के लिए कहा था कि उन्हें सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि वे पॉक्सो अधिनियम के मामले में आरोपी हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) जमीन आवंटन घोटाले की ओर इशारा करते हुए सिद्दरामैया पर पलटवार किया और कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने और घर जाने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा, ‘उन्हें (सिद्दरामैया को) ऐसी बातें कहनी पड़ती हैं। उनके सेवानिवृत्त होने और घर जाने का समय नजदीक आ रहा है, उनके लिए दूसरों के बारे में ऐसी बातें कहना स्वाभाविक है।’
येडियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कौन सेवानिवृत्त होगा, कौन नहीं, यह हमें आने वाले दिनों में पता चलेगा, जब कुछ दिनों में अदालत द्वारा मामले का फैसला किया जाएगा। उसके बाद तय करेंगे कि कौन सेवानिवृत्त होगा।'
यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए येडियुरप्पा ने कहा, 'एक बार अदालत का फैसला आ जाए (मेरे खिलाफ मामले में) तो सच्चाई सामने आ जाएगी। तब तक मैं कुछ नहीं कहूंगा। मुझे लगता है कि अदालत के आदेश के बाद सिद्दरामैया को करारा जवाब मिलेगा। वे जो भी बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दीजिए, उनके पास समय है। लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।'