तमिलनाडु: अदालत ने मंत्री सेंथिल की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई

ईडी ने धनशोधन के एक मामले में 14 जून को बालाजी को गिरफ्तार किया था

तमिलनाडु: अदालत ने मंत्री सेंथिल की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई

उनकी न्यायिक हिरासत पहले भी दो बार बढ़ाई गई थी

चेन्नई/भाषा। चेन्नई शहर की सत्र अदालत ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दी।

Dakshin Bharat at Google News
बालाजी को पुझल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अली के समक्ष पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में 14 जून को बालाजी को गिरफ्तार किया था और वह उसी दिन से न्यायिक हिरासत में हैं।

उनकी न्यायिक हिरासत पहले भी दो बार बढ़ाई गई थी। बालाजी की नवीनतम न्यायिक हिरासत की मियाद 26 जुलाई 2023 को समाप्त हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।

बालाजी को पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर पैसों के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

बालाजी मौजूदा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में भी विद्युत, मद्यनिषेध और आबकारी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। अभी वे बिना विभाग के मंत्री हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!