कटील ने कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज किया
बेंगलूरु में जारी एक बयान में कटील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटील ने पिछले महीने राज्य के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी ली
बेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने शनिवार को अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया और कहा कि ऐसी खबरें सच्चाई से बहुत दूर हैं।
बेंगलूरु में जारी एक बयान में कटील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।बेल्लारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटील ने पिछले महीने राज्य के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी ली।
कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतकर भाजपा से सत्ता छीन ली थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा 66 सीटें ही हासिल कर सकी थी।
दक्षिण कन्नड़ सीट से सांसद कटील ने कहा कि वे पहले ही पार्टी नेताओं को हार के कारणों के बारे में बता चुके हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में पार्टी उचित समय पर सही निर्णय लेगी। हालांकि, मैंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे को लेकर कुछ नहीं कहा है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।’
अटकलें तब लगनी शुरू हुईं, जब कटील ने बेल्लारी में कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पूर्व मंत्री वी सोमन्ना द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त करने से जुड़े सवाल पर कटील ने कहा, ‘मेरी कोई आकांक्षा नहीं है और मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है।’