भारत में होने वाली मुक्केबाजी की एशियाई चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित

भारत में होने वाली मुक्केबाजी की एशियाई चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित

नई दिल्ली/भाषा। भारत में नवंबर-दिसंबर में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनिशप को कोविड-19 महामज्ञरी से जुड़ी स्थिति के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव जय कोवली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ (एएसबीसी) की कार्यकारी समिति की सोमवार को आनलाइन हुई बैठक में यह फैसला किया गया। एएसबीसी की कार्यकारी समिति के सदस्य कोवली ने बताया, ‘महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया और इसे स्वीकार कर लिया गया। भारत मेजबान बरकरार रहेगा और टूर्नामेंट अब 2021 में होगा।’

उन्होंने कहा, ‘2021 की विंडो पर नवंबर में कार्यकारी समिति की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।’ भारत ने पिछली बार पुरुष एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी मुंबई में 1980 में की थी जबकि महिला टूर्नामेंट का आयोजन हिसार में 2003 में किया था। पिछले साल इसे पुरुष और महिला वर्ग की संयुक्त प्रतियोगिता बनाया गया।

कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में खेल कैलेंडर अस्त-व्यस्त हो गया है और कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित हो चुकी हैं जिसमें ओलंपिक और टी20 क्रिकेट विश्व कप भी शामिल है। कोवली ने कहा, ‘हमें सतर्क रहना होगा, हर जगह संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। जब तक यह तय नहीं होता कि मामलों में गिरावट आ रही है तब तक चीजों पर रोक लगाना ही सर्वश्रेष्ठ है।’

उन्होंने कहा, ‘एएसबीसी ने फैसला किया है कि सिर्फ एक प्रतियोगिता की संभावना है, संभवत: नवंबर में चीन में जिसमें सिर्फ शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे जिससे कि प्रतिस्पर्धियों की संख्या को कम रखा जा सके। लेकिन यह सिर्फ प्रस्ताव है, ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी।’

ट्रेनिंग शिविरों की शुरुआत के साथ हालांकि खेलों को बहाल करने की दिशा में छोटा कदम उठाया गया है। पटियाला में शिविर के लिए कुछ मुक्केबाज जुटे हैं और यह शिविर अब तक सही चल रहा है। भारत के नौ मुक्केबाज अब तक तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जिसमें पांच पुरुष और चार महिला शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!