विद्या बालन ने बताए दिलचस्प राज

विद्या बालन ने बताए दिलचस्प राज

मुंबई। विद्या बालन की अगली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’’ नवंबर में रिलीज होने जा रही है और फिल्म में वे आरजे के रोल में हैं- लेकिन वे इन दिनों अपनी जिंदगी से जु़डे दिलचस्प राज शेयर कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्रेन में उनके साथ हुए एक वाकये को साझा किया था। विद्या बालन ने अपनी बहन की खातिर इश्क की कुर्बानी देने का किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी बहन की खातिर अपने प्यार का गला घोंट दिया था। नेहा धूपिया के साथ उनके शो नोफिल्टरनेहा में विद्या ने बताया, आपको पता है मैं शहीद की तरह महसूस करती हूं क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि वह असल में मेरी बहन को पसंद करता है और उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया तो मैंने सोचा ‘शायद यह मेरा जीजा बन सकता है’’- तो मैंने अपने प्यार का गला घोंटने का फैसला किया-’’’’ बहन के लिए इस तरह की कुर्बानी तो दी ही जा सकती है लेकिन यह हम सब भी जानते हैं कि सिद्धार्थ रॉय कपूर के रूप में वे अपना सच्चा प्यार भी पा चुकी हैं। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु से काफी उम्मीदें हैं और इसकी टैग लाइन है मैं कर सकती हूं। इसमें विद्या बालन एक लेट नाइट रेडियो जॉकी के रोल में हैं। विद्या बालन के पति का रोल मानव कौल ने किया है जबकि विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया नजर आएंगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download