शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा बढ़ा, रिलायंस में तीन प्रतिशत का उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा बढ़ा, रिलायंस में तीन प्रतिशत का उछाल

मुंबई/भाषा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 190.72 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 41,530.88 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 50.80 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 12,171.10 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाइटन और एचडीएफसी भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और इंफोसिस में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 41,340.16 अंक पर बंद हुआ था। सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था।

एनएसई निफ्टी भी गुरुवार को 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 12,120.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 5,368.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News