यू जीनियसः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लहराया परचम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण की भावना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2022 - यू जीनियस के रूप में नई पहल शुरू की है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण की भावना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2022 - यू जीनियस के रूप में नई पहल शुरू की है।
इस गतिविधि के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ज्ञान ज्योति ऑडिटोरियम में बेंगलूरु सिटी राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के लगभग 140 स्कूलों के 492 विद्यार्थियों की 246 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता 2 चरणों प्रारंभिक राउंड और सिटी लेवल फाइनल राउंड में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सिटी लेवल फाइनल राउंड के लिए 6 टीमों ने क्वालिफाई किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी नवीन भट्ट थे। अध्यक्षता फील्ड महाप्रबंधक आलोक कुमार और उप जोनल प्रमुख सुनील कुमार यादव ने की।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को शिक्षा के संबंध में वर्तमान परिदृश्य और बाजार की मौजूदा परिस्थितियों में बैंकिंग के महत्व से अवगत कराया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा भी इस आयोजन का हिस्सा थी, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान बैंक के विभिन्न उत्पादों, जैसे शिक्षा ऋण, स्वर्ण ऋण, गृह ऋण और डिजिटल उत्पादों के बारे में प्रस्तुति दी गई।
नेशनल पब्लिक स्कूल, एचएसआर लेआउट के 9वीं कक्षा के छात्र आदित्य कथैट और ओजस अभिजीत ने यू जीनियस के बेंगलूरु सिटी राउंड में जीत हासिल की। पीएसएसबी लर्निंग लीडरशिप एकेडमी की टीम उपविजेता रही।
विजेताओं को स्कूल के लिए सिटी राउंड रोलिंग ओवर ट्रॉफी, विजेता और उपविजेता के लिए व्यक्तिगत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जो मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान की गईं।
विजेता टीम नवंबर में मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल और आगे फाइनल में भाग लेगी। तेईस अन्य शहरों की विजेता टीमें भी मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल और फाइनल का हिस्सा होंगी।