जद (एस) के कुछ विधायक भाजपा को बाहर से समर्थन देने के पक्ष में: जीटी देवेगौड़ा

जद (एस) के कुछ विधायक भाजपा को बाहर से समर्थन देने के पक्ष में: जीटी देवेगौड़ा

जीटी देवेगौड़ा

बेंगलूरु/भाषा। जद (एस) के विधायक और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के कुछ विधायकों ने एचडी कुमारस्वामी से कर्नाटक में भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय करेंगे। सत्ता से बाहर होने के केवल चार दिन के भीतर, जद (एस) के विधायक अगले कदम को लेकर विभाजित नजर आ रहे हैं।

पार्टी के भविष्य की रणनीति के संबंध में कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई बैठक में विधायकों में मतभेद उभरकर सामने आए।

पार्टी विधायकों से यहां मिलने के बाद जीटी देवेगौड़ा ने कहा, हमने (विधायकों) भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए जबकि कुछ विधायकों की राय है कि हमें बाहर से भाजपा को समर्थन देना चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download