छत्तीसगढ़: घुसपैठ कर भारत आया बांग्लादेशी बेचने लगा बर्तन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: घुसपैठ कर भारत आया बांग्लादेशी बेचने लगा बर्तन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत एवं बांग्लादेश

कवर्धा/भाषा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने आवश्यक दस्तावेज के अभाव में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पंडरिया कस्बे में पुलिस ने खुर्शीद शेख (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार को पंडरिया कस्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद पुलिस दल ने खुर्शीद को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई। इस दौरान खुर्शीद ने बताया कि वह बांग्लादेश के दिनाशपुर जिले का निवासी है।

अधिकारियों ने बताया कि खुर्शीद के पास भारत में निवास करने का कोई दस्तावेज नहीं मिला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खुर्शीद ने बगैर किसी दस्तावेज के नवंबर 2019 में पश्चिम बंगाल स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश किया था। वह इसके बाद रायपुर पहुंच गया और रायपुर निवासी कुछ लोगों के साथ मिलकर फेरी लगाकर बर्तन बेचने लगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुर्शीद को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में राज्य के गृह विभाग और विदेश मंत्रालय को जानकारी दे दी है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया