मुख्यमंत्री ने गरीब-बेसहारा लोगों को अपने हाथों से परोसा खाना

मुख्यमंत्री ने गरीब-बेसहारा लोगों को अपने हाथों से परोसा खाना

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बांग़ड परिसर के बाहर स्थित रैन बसेरे में गरीब एवं निराश्रित लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाया। राजे की सहृदयता और उन्हें खुद खाना परोसते देखकर गरीब-बेसहारा लोग गद-गद हो गए।मुख्यमंत्री जब रैन बसेरे में खैरग़ढ, आगरा निवासी बुजुर्ग पूरणमल को खाना परोस रही थी तो उनकी नजर पूरणमल के दोनों पैरों पर प़डी जहां पट्टी बंधी थी। उन्होंने पूछा कि अस्पताल दिखाया या नहीं। इसके बाद जयपुर नगर निगम के आयुक्त रवि जैन को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पूरणमल को हॉस्पिटल ले जाकर उनका उचित इलाज कराया जाए।राजे ने महिलाओं के रैन बसेरे में जाकर महिलाओं और बच्चों को भी खाना परोसा। हरसाणा (सीकर) की रामकली और नागपुर की सबीहा से ब़डी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके हाल-चाल पूछे। राजे के साथ यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर श्री अशोक लाहोटी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा ने भी खाना परोसा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download