गोरखपुर से जल्द ही मुम्बई और काठमांडू के लिए शुरु की जाएगी विमान सेवा : योगी
गोरखपुर से जल्द ही मुम्बई और काठमांडू के लिए शुरु की जाएगी विमान सेवा : योगी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सस्ती विमान सेवा से जिलों को जो़डना विकास की दृष्टि से जरूरी है और यहां से जल्द ही मुम्बई और काठमांडू के लिए हवाई सेवा शुरु की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां गोरखपुर हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के अन्य स्थानों से विमान सेवाओं को आरम्भ किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय विमानन कनेक्टिविटी को विकसित किया जाना जरूरी है और इस टर्मिनल का उद्घटन इसकी एक क़डी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सस्ती हवाई सेवा को सम्भव बनाने के लिए जो पहल की गई है उससे जहां यात्रियों को भरपूर फायदा मिलेगा वहीं इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। केन्द्र की मोदी सरकार सस्ती विमानन सेवाओं को बढाने की दिशा में कृत संकल्पित है और उनका सपना है कि गरीब भी जहाज से यात्रा करें। योगली ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर से वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, झांसी, फैजाबाद और बरेली जैसे शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की अपनी सरकार की प्राथमिकता बताई।इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यक्रमों की एक और क़डी जु़डी है। उन्होंने यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी जगह पर दूसरे टर्मिनल का कार्य जल्द आरम्भ किया जाय। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर यात्रियों के लम्बे समय से चल रहा इंतजार समाप्त हो गया और अब यहां नया टर्मिनल यात्रियों के लिए समर्पित कर दिया गया। उद्घाटन के मौके पर सिन्हा के अलावा उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, सांसद कमलेश पासवान, सासंद शरद त्रिपाठी, गोरखपुर की महापौर डॉ. सत्या पान्डेय, विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।