ट्रंप के दावों के बाद कांग्रेस का तंज- 'नई दिल्ली में उनके अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते'

अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कर रहे झूठे दावे

ट्रंप के दावों के बाद कांग्रेस का तंज- 'नई दिल्ली में उनके अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते'

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रेड के जरिए संघर्ष रोकने के दावे को दोहराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उसने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि नई दिल्ली में अमेरिकी नेता के अच्छे दोस्त अब उन्हें गले नहीं लगाना चाहते।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने एक्स पर जापान में ट्रंप की टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, 'अब तक उन्होंने यह बात 54 बार कही है। उन्होंने यह बात अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह बात उड़ान के दौरान भी कही है और ज़मीन पर भी।'

जयराम रमेश ने कहा, '... और अब, राष्ट्रपति ट्रंप ने कल शाम जापान में व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात एक बार फिर दोहराई। कोई आश्चर्य नहीं कि नई दिल्ली में उनके अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते।'

मंगलवार को ट्रंप ने जापान में अपने भाषण में दोहराया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को रुकवाया था। उन्होंने कहा, 'मैंने जिन युद्धों को रोका, उनमें से कई टैरिफ़ की वजह से थे। और सच कहूं तो, मैंने टैरिफ़ और व्यापार के ज़रिए दुनिया की बहुत बड़ी सेवा की। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे भी ऐसा ही कर रहे थे।'

'सात विमानों को मार गिराया गया। सात बिल्कुल नए, खूबसूरत विमानों को मार गिराया गया, और वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां थीं।'

ट्रंप ने दावा किया, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, मैंने प्रधानमंत्री और पाकिस्तान में फील्ड मार्शल से कहा कि अगर आप युद्ध करने जा रहे हैं तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।'

'(उन्होंने कहा) 'नहीं, नहीं, एक चीज का दूसरे से कोई संबंध नहीं है' और मैंने कहा कि इसका दूसरे से बहुत संबंध है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकने का जिक्र करते हुए कहा था, 'हमने कहा था कि यदि आप लड़ने जा रहे हैं तो हम कोई समझौता नहीं करेंगे और लगभग 24 घंटे में ही यह समाप्त हो गया, यह आश्चर्यजनक था।'

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवा दिया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला