चेन्नई वॉलीबॉल (डोटा) फेडरेशन का छठा वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ
सिरवी स्पोर्ट्स क्लब के माणक चौधरी ने सभी टीमों का स्वागत किया
मुख्य अतिथि सिरवी समाज के कालूराम का सम्मान लालाराम ने माला पहनाकर किया
चेन्नई/दक्षिण भारत। सीरवी स्पोर्ट्स क्लब व्यासरपाड़ी द्वारा आयोजित चेन्नई वॉलीबॉल (डोटा) फेडरेशन का छठा टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। इसमें वी.ओ.जी. क्लब बनी विजेता। सिरवी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में वासुदेवजी मंदिर खेल परिसर में चेन्नई वॉलीबॉल (डोटा) फेडरेशन का टूर्नामेंट हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सिरवी स्पोर्ट्स क्लब के माणक चौधरी ने सभी टीमों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सिरवी समाज के कालूराम का सम्मान लालाराम ने माला पहनाकर किया। वहीं फेडरेशन समिति के राजेश सुराणा, अभिनंदन बोथरा, राणाराम पटेल, कानाराम चौधरी, पिंटू राजपुरोहित और तरुण बोथरा ने आयोजक क्लब के सदस्यों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।टूर्नामेंट संयोजक माणक चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों थी जिनको दो समूहों में बाँटा गया था। प्रत्येक टीम ने 7-7 लीग मैच खेले। दोनों ग्रुप से चार-चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में शिवानंद स्पोर्ट्स क्लब ने मास्टर ब्लास्टर क्लब को, मरीना क्लब ने माताजी क्लब को, वी.ओ.जी. क्लब ने ब्रह्माजी स्पोर्ट्स क्लब को और राजेश्वर स्पोर्ट्स ने सिरवी स्पोर्ट्स क्लब को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबलों में शिवानंद क्लब ने मरीना क्लब को हराया, जबकि वी.ओ.जी. क्लब ने राजेश्वर क्लब को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच रोमांचक रहा, जहाँ उत्साही दर्शकों से भरे मैदान में वी.ओ.जी. वॉलीबॉल क्लब ने कड़े संघर्ष के बाद उपविजेता रही शिवानंद क्लब को हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीत ली। मरीना स्पोर्ट्स क्लब तीसरे स्थान पर और राजेश्वर स्पोर्ट्स क्लब चौथे स्थान पर रही।


