जांच के बाद डीजीपी रामचंद्र राव को बर्खास्त कर सकते हैं: परमेश्वर
राव ने इन वीडियो को झूठा' बताया
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने डीजीपी के रामचंद्र राव को निलंबित करके तेजी से कार्रवाई की है, क्योंकि उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे।
इस घटना की जांच के आदेश दिए जाने की बात कहते हुए मंत्री ने कहा कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है।सोमवार को समाचार चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें कथित तौर पर राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राव ने इन वीडियो को पूरी तरह खारिज करने की कोशिश की, उन्हें 'निर्मित और झूठा' बताया।
सरकार ने राव को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। विस्तृत जांच होने तक उन पर सरकारी कर्मचारी के तौर पर अनुचित व्यवहार और सर्विस नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
बेंगलूरु में पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि यह निलंबन एक तुरंत उठाया गया कदम था, जो मामले की गंभीरता को देखते हुए ज़रूरी था।
उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें निलंबित कर दिया है। जांच होगी। जांच के बाद हमें दूसरे पहलुओं के बारे में भी पता चलेगा। हम उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेंगे।'
उन रिपोर्टों का ज़िक्र करते हुए जिनमें कहा गया था कि निलंबित अधिकारी उनसे मिलना चाहते थे, मंत्री ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर उनसे कोई भी बातचीत करने से परहेज किया।
परमेश्वर ने कहा, 'ऐसी स्थिति में सावधान रहना पड़ता है। इसलिए, मैं उनसे नहीं मिला।'
अधिकारी की गिरफ्तारी की भाजपा की मांग पर, मंत्री ने संकेत दिया कि सरकार ने भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की संभावना से इन्कार नहीं किया है।
उन्होंने कहा, 'आगे की कार्रवाई अलग होगी। उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है।


