चांदी की कीमतें 3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार!
कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चांदी की कीमतों में सोमवार को जोरदार उछाल आया। वायदा कारोबार में पहली बार यह 3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। मजबूत निवेशक मांग और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते यह बढ़त देखने को मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव में 13,553 रुपए यानी 4.71 प्रतिशत का तेज उछाल दर्ज किया गया और यह रिकॉर्ड 3,01,315 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्च डिलीवरी वाले चांदी के वायदा अनुबंध में 5.81 अमेरिकी डॉलर यानी 6.56 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह रिकॉर्ड 94.35 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत औद्योगिक मांग और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने सफेद धातु को और समर्थन दिया, जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
बता दें कि चांदी की कीमतों भारी उतार-चढ़ाव आने का इतिहास रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि साल 1980 में ऐसा हो चुका है, जब चांदी की कीमतें लगभग 49.50 डॉलर से गिरकर करीब 11 डॉलर प्रति औंस तक आ गई थीं। इसलिए कीमती धातुओं में सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए।


