ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बावजूद बढ़ रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, बरसे इतने डॉलर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी किए आंकड़े

ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बावजूद बढ़ रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, बरसे इतने डॉलर

मुंबई/दक्षिण भारत। नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 392 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई। इससे यह बढ़कर 687.19 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। यह जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को दी है।

Dakshin Bharat at Google News
पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.809 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 686.80 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 9 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक हैं, 1.124 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 550.866 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं।

डॉलर के संदर्भ में व्यक्त की गईं विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी गईं गैर-अमेरिकी मुद्राओं, जैसे यूरो, पाउंड और येन, के मूल्य में बढ़ोतरी या गिरावट का प्रभाव भी शामिल होता है।

आरबीआई ने बताया कि सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.568 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 112.83 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 39 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.739 अरब अमेरिकी डॉलर रह गए। 

शीर्ष बैंक के आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.758 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download