किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों की मौत की आशंका

मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला आखिरी गांव चसोती प्रभावित हुआ

किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों की मौत की आशंका

Photo: PixaBay

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा के मार्ग पर स्थित एक सुदूर गांव में गुरुवार को भीषण बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Dakshin Bharat at Google News
बादल फटने से मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला आखिरी गांव चसोती प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और अधिकारी सभी संसाधन जुटाकर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने एक्स पर कहा, 'चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।'

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की है।

उन्होंने एक्स पर कहा, 'चोसिटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बादल फटा है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।'

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए रवाना हो गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला