बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए

मंदिर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी

बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए

टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा

तिरुपति/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के एक श्रद्धालु ने श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए दान किए तथा एक अन्य श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर को हीरे और वैजयंती रत्नों से जड़ा एक स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट बुधवार को भेंट किया। मंदिर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
कल्याण रमन कृष्णमूर्ति का दान भगवान वेंकटेश्वर के पहाड़ी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की मुफ्त भोजन पहल में सहयोग करेगा।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रद्धालु ने तिरुमाला स्थित अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के शिविर कार्यालय में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी (सी. वेंकैया चौधरी) को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।

इसी प्रकार, केएम श्रीनिवास मूर्ति ने श्री भोग श्रीनिवास मूर्ति को सजाने के लिए 148 ग्राम का आभूषण भेंट किया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'बेंगलुरु के मूर्ति ने 25 लाख रुपए मूल्य का 148 ग्राम वजन का हीरा और वैजयंती जड़ित स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दान किया।'

टीटीडी तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है, जिसे विश्व का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला