करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय से सीबीआई दूसरे दौर की पूछताछ करेगी

विजय सुबह लग्जरी एसयूवी के काफिले में लोधी रोड स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे

करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय से सीबीआई दूसरे दौर की पूछताछ करेगी

Photo: CBI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। टीवीके प्रमुख एवं अभिनेता विजय सोमवार को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के दूसरे दौर के लिए यहां सीबीआई मुख्यालय में मौजूद थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि विजय सुबह लग्जरी एसयूवी के काफिले में लोधी रोड स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि एजेंसी की एंटी करप्शन यूनिट के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम दिन में उनसे पूछताछ करेगी। 
 
विजय से 12 जनवरी को यहां सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पिछले मंगलवार को फिर से आने के लिए कहा गया था, लेकिन अभिनेता ने पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी। 
 
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एजेंसी ने एक एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया और 27 सितंबर, 2025 को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download