भारतीय सेना ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम किया

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम किया

Photo: @SpokespersonMoD X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।

Dakshin Bharat at Google News
रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया।

स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं है। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने तथा अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान सीमा पर रात्रिकालीन हवाई निरीक्षण के दौरान अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा तथा कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने तथा कई विस्फोटों की खबरें आईं।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आत्मघाती हमले के दावे फर्जी 

सरकार ने शुक्रवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक ब्रिगेड पर आत्मघाती हमले और पंजाब के जालंधर में ड्रोन हमले के दावों को फर्जी खबर करार देते हुए खारिज कर दिया।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की तथ्य जांच इकाई ने पाया कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी सेना छावनी पर कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ, जबकि जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करने वाला वीडियो एक खेत में लगी आग से संबंधित था।

यह भी पाया गया कि सोशल मीडिया पर साझा किया गया एक पुराना वीडियो, जिसमें भारत पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले का दावा किया गया था, वास्तव में साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए एक विस्फोटक हमले का था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download