पाक में मचेगा हाहाकार? भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले से अवगत कराया

कहा- पड़ोसी देश ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है

पाक में मचेगा हाहाकार? भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले से अवगत कराया

Photo: ISPR

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने फैसले से पाकिस्तान को अवगत कराते हुए कहा है कि पड़ोसी देश ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है।

Dakshin Bharat at Google News
भारत की जल संसाधन सचिव देबाश्री मुखर्जी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सैयद अली मुर्तजा को लिखे पत्र में कहा कि जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाकर पाकिस्तान द्वारा जारी सीमा पार आतंकवाद सिंधु जल संधि के तहत भारत के अधिकारों में बाधा डालता है।

पत्र में कहा गया है, 'किसी संधि का सद्भावपूर्वक सम्मान करने का दायित्व संधि के लिए मौलिक है। हालांकि, इसके बजाय हमने देखा है कि पाकिस्तान भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को निशाना बनाकर सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।'

भारत ने दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का फैसला मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या होने के बाद लिया।

पत्र में कहा गया है, 'परिणामस्वरूप उत्पन्न सुरक्षा अनिश्चितताओं ने संधि के तहत भारत के अधिकारों के पूर्ण उपयोग में प्रत्यक्ष रूप से बाधा पैदा की है।'

पाकिस्तान को भेजे गए पत्र में 'डेमोग्राफी में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा के विकास में तेजी लाने की आवश्यकता तथा अन्य परिवर्तनों' को भी संधि के दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन को आवश्यक कारण बताया गया।

इसने पाकिस्तान पर अनुच्छेद XII(3) के तहत अपेक्षित संशोधनों पर बातचीत करने से इन्कार करके संधि का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download