जद (एस) को वोट का मतलब है कांग्रेस को वोट: शाह
अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में जनसभा को संबोधित किया
शाह ने कहा- अगर कांग्रेस जीती तो कर्नाटक का विकास 'रिवर्स गियर' में पड़ने वाला है
बागलकोट/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के बागलकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जद (एस) पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कहा कि मैं यहां की जनता से अपील करने आया हूं कि कर्नाटक में एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं।
शाह ने कहा कि यहां मौजूद भीड़ बता रही है कि कर्नाटक में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। यह चुनाव कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है। यह चुनाव कर्नाटक का भविष्य मोदी के हाथ में देने का चुनाव है।शाह ने कहा कि एक ओर डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो वहीं दूसरी तरफ 'रिवर्स गियर' का चुनाव है। अगर कांग्रेस जीती तो कर्नाटक का विकास 'रिवर्स गियर' में पड़ने वाला है। मेरी यह बात याद रखना।
शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो 'ऑल टाइम हाई करप्शन' होगा, तुष्टीकरण होगा ओर पूरा कर्नाटक दंगों से ग्रस्त होगा। क्या आप चाहते हैं कि पीएफआई से बैन हट जाए?
शाह ने कहा कि हमारा मानना है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। हमने एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाया। हम सभी के कल्याण के लिए, कर्नाटक के कल्याण के लिए समर्पित हैं।
शाह ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि उनकी सरकार आई तो मुस्लिम आरक्षण फिर से आएगा। मैं पूछना चाहता हूं कि आप यह चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण वापस लाएंगे तो किस का कम करेंगे? वोक्कालिगा का कम करेंगे? लिंगायतों का कम करेंगे? दलितों का कम करेंगे या ओबीसी का कम करेंगे? अगर कांग्रेस चार फीसदी आरक्षण बढ़ाना चाहती है तो किसी का कम करेगी ही। मैं आज इस मंच से पूछता हूं कि आप किस का कम करेंगे?
शाह ने कहा कि हमारे एक-दो नेता पार्टी छोड़ गए। उन्हें लगता है कि उनको बहुत बड़ा फायदा होगा। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि आपको कोई फायदा नहीं होगा। आप भारतीय जनता पार्टी से आए नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं तो यह बताता है कि आपके यहां बैंकरप्सी आ गई है। इतने लंबे शासन में कांग्रेस ने दो ही लिंगायत मुख्यमंत्री दिए और दोनों का अपमान करा कर बाहर निकाल दिया।
शाह ने कहा कि जद (एस) को वोट का मतलब है कांग्रेस को वोट। जद (एस) की जितनी भी सीटें आएंगी, वे बाद में कांग्रेस में ही जाएंगी। मोदी ने देश को 240 करोड़ वैक्सीन देकर कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं किया। दक्षिण में किसी राज्य को पीएफआई से सबसे ज्यादा खतरा था तो कर्नाटक को था। मोदी ने पीएफआई पर बैन लगाया।