भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद जल्द होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार: बोम्मई

‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन शामिल होगा'

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद जल्द होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार: बोम्मई

बोम्मई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पिछले दो दिनों से नई दिल्ली में थे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा की है और जैसे ही इस संबंध में आदेश मिलेगा, इस पर अमल होगा।

Dakshin Bharat at Google News
बोम्मई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पिछले दो दिनों से नई दिल्ली में थे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हमने पिछली बार भी इस पर चर्चा की थी। वे (पार्टी नेतृत्व) जल्द से जल्द सूचित करेंगे। पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी। हम उस पर विशेष चर्चा नहीं कर सके। 

यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा हुई थी और उसी के अनुसार (विस्तार) होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक और बैठक होगी, जिसके बाद जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद पर फैसला किया जाएगा। बोम्मई ने कहा, ‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन शामिल होगा।’

बता दें कि छह रिक्त पदों को भरकर या कुछ को हटाकर और समान संख्या में नए चेहरों को शामिल करके एक तरह का फेरबदल करके संभावित विस्तार की कुछ रिपोर्टें थीं।

हालांकि, कई उम्मीदवारों को लगता है कि कैबिनेट विस्तार के लिए 'बहुत देर हो चुकी है', क्योंकि चुनाव तेजी से नजदीक आ रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?