गुजरात चुनाव: भास्कर राव कर रहे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार

राव ने कहा, 'अब गुजरात में भी बदलाव की हवा बह रही है'

गुजरात चुनाव: भास्कर राव कर रहे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार

'लोग गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए 'आप' का समर्थन कर रहे हैं'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने आगामी गुजरात चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार अभियान में भाग लिया। भास्कर राव ने गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के लिए प्रचार किया, जो सूरत जिले के कटारगाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

अभियान से इतर मीडिया से बात करते हुए भास्कर राव ने कहा, 'दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी बदलाव की हवा बह रही है। पिछले 27 वर्षों में भाजपा ने गुजरात का विकास करने के बजाय यहां कुछ छोटी परियोजनाओं का झूठा प्रचार करने को प्राथमिकता दी है।'

उन्होंने कहा, 'लोग समझते हैं कि 'गुजरात मॉडल' एक खराब मॉडल है और वे गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'भाजपा के धनबल और बाहुबल के बावजूद हम देख सकते हैं कि आम आदमी पार्टी का जनाधार व्यापक रूप से बढ़ रहा है। विभिन्न मीडिया के हालिया सर्वेक्षणों ने भी इसकी पुष्टि की है।'

भास्कर राव के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय शास्त्रीमठ और पार्टी नेता नित्यानंद साहू मौजूद थे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से देश को पुराने 'दुर्दिनों' में लेकर जाना चाहती है
प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला