मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क के भवनों का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क के भवनों का किया उद्घाटन

चेन्नई। मुख्यमंत्री ने इडाप्पाडी के पलानीसामी ने सोमवार को सेलम और कोयंबटूर में स्थित आईटी पार्कों का उद्घाटन किया। उन्होंने तमिलनाडु इलेेक्ट्रॉनिक निगम (इलकॉट) द्वारा १९.७२ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित सेलम जहीर अम्मापाल्यम आईटी पार्क का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने १.२२ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित कोयंबटूर विलांकुरिचि आईटी पार्क के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया। सरकार की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है जयललिता के ‘विजन-२०२३’’ के मुताबिक राज्य का विकास करने के लिए इलकॉट द्वारा राज्य में ८ आईटी पार्कों की स्थापना की गई है। इन आईटी पार्कों की स्थापना चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुची, सेलम, तिरुनेलवेली और होसूर में की गई है। सेलम जहीर अम्मापाल्यम आईटी पार्क ५०,००० वर्ग फीट पर बनाया गया है।विज्ञप्ति मंें बताया गया है कि सेलम जहीर अम्मापाल्यम आईटी पार्क का निर्माण कार्य वर्ष २०१५ में शुरु किया गया था और हाल ही में इसका निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इस आईटी पार्क को किराए पर आईटी कंपनियों को दिया जाएगा। इससे १००० लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और २००० लोगों को अप्रत्यक्ष ढंग से रोजगार मिलेगा। सेलम के पास इंजीनियरिंग और आर्ट कॉलेज काफी अधिक हैं और ऐसे मेंं यहां आईटी पार्क होने से आईटी कंपनियों को अपने लिए एक अच्छे कर्मचारियों की तलाश करने में आसानी होगी।मुख्यमंत्री ने सोमवार को कोयंबटूर विलांकुरिची आई पार्क के परिसर में ३,५२४ वर्ग फीट के क्षेत्रफल में निर्मित प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया। इस प्रशासनिक भवन को तमिल में शोध करने वाले शोधकर्ताओं की मदद के लिए बनाया गया है। सरकार ने तमिल को विकसित करने के लिए कई योजनाएं शुरु की है। इसी प्रकार की एक योजना तमिल ऑनलाइन योजना है जिसे सरकार ने १.५० करो़ड रुपए के खर्च के साथ शुरु किया है। इस योजना के तहत तमिलनाडु सरकार ने १५ तमिल सॉफ्टवेयर बनाने की योजना बनाई है। फिलहाल तमिल यूनीकोड कन्वर्टर और तमिल यूनीकोड फोन्ट बनाने के साफ्टवेयर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस सॉफ्टवेयर का ऑनलाइन अनावरण किया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए ई सेवा केन्द्रों का भी शुभारंभ किया।इन ई-सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिक विभिन्न सरकारी सुविधाओं का आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब हे कि राज्य में १० हजार से अधिक ई-सेवा केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इन ई-सेवा केन्द्रोंे के माध्यम से राजस्व विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, बिजली बिल, संपत्ति कर आदि का भुगतान किया जा सकता है। इन ईसेवा केन्द्रों के माध्यम से अब नागरिक ‘प्रमाणपत्र आपकी हथेलियों पर’’ नामक योजना का भी लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र को सीधे नागरिकों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।इस मैसेज को दिखाकर वह ई सेवा केन्द्र से वह प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के सूचना एवं तकनीक मंत्री मणिकंदन, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, सूचना तकनीक सचिव टीके रामचंद्रन, तमिलनाडु इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र कुमार, आनंद राव विष्णु पाटिल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download