सीएए को लेकर पीएफआई ने देश में दंगे फैलाने की साजिश रची: दिनेश शर्मा

सीएए को लेकर पीएफआई ने देश में दंगे फैलाने की साजिश रची: दिनेश शर्मा

उप्र के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

आगरा/भाषा। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पीएफआई के लोगों ने देश में दंगे फैलाने की साजिश रची।

उन्होंने कहा कि आरोपी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें सिमी के लोग भी शामिल हैं। अब इनकी संपत्ति जब्त करने की बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही है।

उन्होंने कहा कि मामले में विपक्ष ने अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभाई है। महात्मा गांधी ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने की वकालत की थी। यही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने ननकाना साहिब प्रकरण पर कहा कि इस घटना से पाकिस्तान का चरित्र उजागर हुआ है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक महफूज नहीं हैं। इसी कारण सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई है।

उपमुख्यमंत्री रविवार को संस्कार वाटिका, वेस्ट अर्जुननगर में नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में एक गोष्ठी में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक करें।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से देश को पुराने 'दुर्दिनों' में लेकर जाना चाहती है
प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला