अंजू बॉबी जॉर्ज ने पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन किया
ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
कर्मचारियों के बीच सौहार्द, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा मिला
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने शनिवार को श्रीकांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, दक्षिणी क्षेत्र-2 द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी) एमएस हेजिब और महाप्रबंधक (एचआर) थानवीर एम के साथ पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पूरे दिन विभिन्न प्रकार की ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
एथलेटिक्स मीट में पावरग्रिड के विभिन्न 11 क्षेत्रों के प्रतिभाशाली एथलीट एक साथ आए, जिससे कर्मचारियों के बीच सौहार्द, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना को बढ़ावा मिला।
उद्घाटन भाषण में अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेशेवर जीवन में खेलों को शामिल करने के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने इस तरह की पहल के जरिए कर्मचारी कल्याण और टीम निर्माण के लिए पावरग्रिड की प्रतिबद्धता की सराहना की।

अधिकारियों ने कहा कि पावरग्रिड खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समग्र विकास एवं कर्मचारी जुड़ाव को बढ़ावा देने की अपनी परंपरा को कायम रखता है। अंतर-क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट, मैदान के अंदर और बाहर, उत्कृष्टता को लेकर संगठन के समर्पण की मिसाल है।


