कर्नाटक: आर अशोक ने नागमंगला हिंसा की एनआईए जांच की मांग की
उन्होंने कहा, '... लोगों ने दंगों से पहले 150 मास्क खरीदे थे और सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया था'
By News Desk
On
Photo: RAshokaBJP FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने मांड्या जिले में हाल में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की। उन्होंने इसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे प्रतिबंधित संगठन से जुड़े केरल के लोगों की कथित संलिप्तता का हवाला दिया।
मांड्या जिले के नागमंगला शहर में गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद भीड़ ने उत्पात मचाया और कई दुकानों तथा वाहनों को निशाना बनाया, जिससे बुधवार रात तनाव पैदा हो गया था।अशोक ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'स्थानीय लोगों को संदेह है कि नागमंगला में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों में केरल के कुछ लोग शामिल हैं, जिनका संबंध पीएफआई, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी जैसे प्रतिबंधित संगठनों से है।'
उन्होंने कहा, 'इन ... लोगों ने दंगों से पहले 150 मास्क खरीदे थे और सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया था। स्थानीय लोगों को संदेह है कि यह अपराध पूरी तरह से प्रायोजित और पूर्व नियोजित था।'
About The Author
Related Posts
Latest News
30 Jan 2026 19:12:51
Photo: dr.roy.cj Instagram account


