आबकारी नीति मामले में बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें? सीबीआई ने उठाया यह कदम
एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया
Photo: AAPkaArvind FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया।यह घटनाक्रम राउज एवेन्यू अदालत द्वारा मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी थी।
इस साल जून में, सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने केजरीवाल पर मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का आरोप लगाया है।
आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल एक 'साजिश' के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक राजनीतिक कैदी हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि तानाशाही में राजनीतिक कैदियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपनी आवाज़ न उठा सकें।