आबकारी नीति मामले में बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें? सीबीआई ने उठाया यह कदम

एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया

आबकारी नीति मामले में बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें? सीबीआई ने उठाया यह कदम

Photo: AAPkaArvind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया।

यह घटनाक्रम राउज एवेन्यू अदालत द्वारा मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी थी।

इस साल जून में, सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने केजरीवाल पर मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का आरोप लगाया है।

आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल एक 'साजिश' के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक राजनीतिक कैदी हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि तानाशाही में राजनीतिक कैदियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपनी आवाज़ न उठा सकें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?