कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 के पार

कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 के पार

कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 के पार

फोटो स्रोत: PixaBay

ज्यादातर नए मामले उडुपी, यादगीर और कलबुर्गी से

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में शनिवार को 378 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 को पार कर गया है। राज्य में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि जारी रही है, 31 मई को लॉकडाउन 4.0 के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद एक ट्रेंड देखा गया है। प्रतिबंधों में ढील के बाद से छह दिनों में राज्य में लगभग 2,000 कोरोना संक्रमण मामले सामने आए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
शनिवार को उडुपी (121), यादगीर (103) और कलबुर्गी (69) में अधिकांश मामले सामने आए हैं। इन तीन जिलों के मामलों को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लोगों की वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को सामने आए 329 मामले महाराष्ट्र के यात्रा इतिहास से जुड़े लोगों से संबंधित थे।

नए मामलों से तटीय उडुपी जिले में संक्रमितों की संख्या 889 हो गई, जिससे यह राज्य में सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 1,120 बेड उपलब्ध हैं। वर्तमान में जिले में 785 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में वायरस की चपेट में आने के बाद 103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई।

उडुपी के बाद कलबुर्गी (621), यादगीर (476) और बेंगलूरु शहर (452) हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले में 24 नए कोरोना मामले सामने आए, जो उडुपी के पड़ोस में है, जिनमें से 11 मरीजों का महाराष्ट्र से संबंध था। अन्य मामले तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों की यात्रा से जुड़े थे।

राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें पहला मामला एक 55 वर्षीया महिला का था, जिसे बीदर के अस्पताल में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई) से पीड़ित बताकर भर्ती कराया गया था। इसके अलावा, विजयपुरा की एक 82 वर्षीया महिला, जिसकी 27 मई को मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। राज्य में कुल 59 मरीजों की मौत हुई है जबकि 1968 मरीज संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया