राजस्थान: 34 प्रतिशत से ज्यादा वोट, फिर भी शून्य पर कैसे सिमट गई कांग्रेस?

राजस्थान: 34 प्रतिशत से ज्यादा वोट, फिर भी शून्य पर कैसे सिमट गई कांग्रेस?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

जयपुर/भाषा। राजस्थान में 2014 की तुलना में मत प्रतिशत में 3.84 प्रतिशत बढ़ोतरी के बावजूद कांग्रेस राज्य में लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत पाई, वहीं उसने दिसंबर में 100 विधानसभा सीटों के साथ सरकार बनाई थी।

राज्य में लोकसभा की 25 सीटे हैं और बृहस्पतिवार को आए परिणामों के अनुसार भाजपा का मत प्रतिशत तुलनात्मक रूप से 3.53 प्रतिशत व कांग्रेस का 3.88 प्रतिशत बढ़ा। राज्य के 58.47 प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा को जबकि 34.24 प्रतिशत मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट दिए। दोनों पार्टियों को मिले वोटों में 24.23 प्रतिशत का अंतर रहा लेकिन भाजपा की झोली में 24 सीटें गयीं तो कांग्रेस खाली हाथ रही।

इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटें उसने जीतीं थी। इस बार भाजपा 24 सीटों पर ही चुनाव लड़ी। एक सीट उसने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ी जहां से पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की।

भारतीय जनता पार्टी को 2014 के चुनाव में 54.94 प्रतिशत मत और कांग्रेस को 30.36 प्रतिशत मत मिले थे। अन्य पार्टियों की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव में राज्य में 1.07 प्रतिशत मत हासिल किए हैं। वहीं भाकपा को 0.12 प्रतिशत व माकपा को 0.09 प्रतिशत मत मिले।

प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में आठ व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौ चुनावी सभाएं कीं। राज्य में मोदी लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 में से 21 उम्मीदवार दो लाख या इससे अधिक मतों के अंतर से जीते हैं।

राज्य की दो सीटों दौसा व करौली धौलपुर पर ही जीत का अंतर एक लाख मतों से कम का रहा है। सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6,12,000 मतों से हराया।

इसी तरह चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी ने 5,76,247 मतों व राजसमंद में दीया कुमारी ने 5,51,916 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उदयपुर, पाली, गंगानगर व अजमेर सीट पर जीत का अंतर चार लाख मतों से अधिक का रहा।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया